शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. President Donald Trump removed defense minister Mark Esper
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (01:36 IST)

US Election : हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षामंत्री एस्पर को पद से हटाया

US Election : हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षामंत्री एस्पर को पद से हटाया - President Donald Trump removed defense minister Mark Esper
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में मिली हार की गाज रक्षामंत्री मार्क एस्पर पर गिरी है। ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया है।

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रक्षामंत्री बनाया जाता है। गौरतलब है कि ट्रंप और एस्पर के संबंधों में काफी समय से खटास है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Commentary : बिहार विधानसभा एवं मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम, लाइव अपडेट