शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. kavita kaushik instagram pictrure
Written By

बोल्ड एक्ट्रेस का हॉट अवतार, कविता कौशिक ने फिर शेयर की पिक्चर्स

बोल्ड एक्ट्रेस का हॉट अवतार, कविता कौशिक ने फिर शेयर की पिक्चर्स - kavita kaushik instagram pictrure
कुछ समय पहले ही टीवी की चंद्रमुखी चौटाला ने बिकिनी पहने अपनी एक पिक्चर अपलोड की थी। इसमें उन्हें चाहे कैसे भी कमेंट्स आए हों लेकिन वे अपने कॉन्फिडेंस से सभी को जवाब देने में कामयाब रही। एक बार फिर इस बोल्ड एक्ट्रेस ने ऐसा ही कुछ किया है जिससे उनके फैंस खुश हो जाएंगे। 
 
कविता कौशिक ने हाल ही में कुछ पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की हैं जिसमें वे अपनी अदाएं दिखा रही हैं। यह तस्वीरें स्विमिंग पूल के पास की हैं। इसमें वे वर्कआउट कर रही हैं। 37 वर्षीय कविता कौशिक इस उम्र में भी काफी हॉट लगती हैं। 
 
कविता कौशिक ने अपनी ये पिक्चर्स अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा जब वर्कआउट तुम्हारा दोस्त हो। साथ ही हैशटैग्स का  इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लिखा है खुद से प्यार करो, अपनी बॉडी खुद बनाओ। 
 
 
कविता की एक पिक्चर में तो उनका पूरा बॉडी पोस्चर दिख रहा है और वे वाकई सुंदर लग रही हैं। इसके अलावा दूसरी पिक्चर में उनके चेहरे पर धूप पड़ रही हैं और वे शाइन कर रही हैं। 
 
कविता कौशिक को इसके अलावा योगा का भी काफी शौक है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही योगा करते हुए अपने एक पिक्चर्स पोस्ट की है जो काफी पसंद की गई। 
ये भी पढ़ें
निर्देशक और सलमान के बीच फंसी 'भारत' की कहानी