मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Parmanu The Story Of Pokhran teaser
Written By

परमाणु टीज़र: हीरो से ज़्यादा फिल्म के विषय पर है फोकस

परमाणु टीज़र: हीरो से ज़्यादा फिल्म के विषय पर है फोकस - Parmanu The Story Of Pokhran teaser
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था। हाल ही में फिल्म का टीज़र जारी हुआ है और फिल्म जॉन अब्राहम से ज़्यादा विषय पर केंद्रित है। यही फिल्म की बहुत अच्छी बात है। 
 
परमाणु के टीज़र में बताया गया है कि भारत की कुछ ऐतिहासिक घटनाएं स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई है लेकिन एक ऐतिहासिक मिशन सिर्फ पन्नों में ही लिखा रह गया। इसमें एक शानदार डायलॉग है 'अब हम डरके शांत नहीं बैठेंगे, कर के शांत बैठेंगे। 
 
टीज़र में मिशन दर्शाया गया है और इसमें जॉन का रोल भी दिखाया गया है जो कि मिशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इनके अलावा फिल्म में डायना पेंटी भी हैं। फिल्म 1998 के परमाणु मिशन की है, जो कि एक सीक्रेट मिशन था। इसमें न्युक्लियर बॉम्ब का निरीक्षण होना था, जो इंडियन आर्मी ने किया था। 
 
फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है। फिल्म को ज़ी स्टुडियोज़, क्रिअर्ज एंटरटेन्मेंट द्वारा प्रोड्युस किया गया है। फिल्म 25 मई को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
शिल्पा के फैन ने हिना के एमएमएस को वायरल करने की दी धमकी