• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. miling soman an dankita planting tress
Written By

शादी करते ही मिलिंद ने शुरू किया यह काम

मिलिंद सोमण
मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमण ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी की है। दोनों की फोटोज़ और वीडियोज़ काफी वायरल हो रही है। साथ ही इनकी शादी में परिवार के अलावा कई मेहमान आए थे। ऐसे में शादी के बाद मिलिंद और अंकिता ने  मेहमानों के लिए कुछ खास करने का सोचा है। 
 
मिलिंद और अंकिता ने यह डिसाइड किया है कि शादी में उनके जितने भी मेहमान आए थे सभी के नाम के पौधे वे रोपेंगे। इस खास काम की काफी तारीफ हो रही है। एक तरफ जहां लोग मेहमानों को तोहफे में पौधे देते हैं, वहीं मिलिंद-अंकिता ने इसे कुछ अलग बनाकर और खास कर दिया। 
 
मिलिंद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक पिक्चर अपलोड की है। इसमें मिलिंद और अंकिता साथ में पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने अब तक करीब 25 पौधे लगा दिए हैं। मिलिंद ने कैप्शन लिखा कि मिले हुए तोहफों को विकसित करो.. हर मेहमान के लिए एक पौधा रोप रहे हैं.. 11 हो चुके हैं। 
 
 
मिलिंद और अंकिता के इस काम की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा भी मिलिंद ने एक पिक्चर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वे 13 पौधे और लगा चुके हैं। इस तरह से वे करीब 25 पौधे रोप चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
पति के साथ किया दिव्यांका ने ऐसा मज़ाक, वीडियो हुआ वायरल