सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ameesha patel got trolled
Written By

अमीषा की जींस देख पूछा कि गरीब हो गई क्या

अमीषा की जींस देख पूछा कि गरीब हो गई क्या - ameesha patel got trolled
एक्ट्रेस अमीषा पटेल आए दिन अपने पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन वे ज़्यादातर फोटोज़ में ट्रोल कर दी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने फिर एक पिक्चर पोस्ट की हैं जिसमें वे ट्रोल कर दी गई हैं। 
 
हॉट पिक्चर्स अपलोड करने वाली अमीषा ने इस बार रेड टॉप और रग्ड जींस पहने फोटो डाली है, लेकिन ये रग्ड जींस वाकई इतनी रग्ड है जैसे कपड़ा कम और फटा हुआ ज़्यादा हो। ऐसे में ट्रोलर्स को तो बहाना मिल गया। 
 
अमीषा स्टाइल में रह गई और वहां ट्रोलर्स ने उनके मज़े ले लिए। फिलहाल बैंकॉक में वेकेशन एंजॉय कर रही अमीषा ने रेड टॉप पर ब्लू रग्ड जींस और पिंक शूज़ पहने हैं। फैंस को उनका यह नया फैशन पसंद नहीं आया और उन्होंने अमीषा को ट्रोल किया। पहले देखते हैं तस्वीर - 
 
 
ट्रोलर्स ने लिखा कि अमीषा के पास अब पहनने के लिए कपड़े नहीं बचे हैं। वहीं दूसरे ट्रोलर ने पूछा कि बहुत गरीब हो गई हो क्या? एक और ट्रोलर ने कहा कि मान लिया ऐसी जींस फैशन में हैं लेकिन यह वाली बहुत ही ज़्यादा हो गई है। एक और ट्रोलर ने बोल दिया कि पोछा कपड़ा पहनकर आ गई क्या जी। 
 
ऐसे कई मज़ाकिया कमेंट्स अमीषा के ड्रेसिंग और फोटो को लेकर कहे गए। अमीषा इससे पहले भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। उन्हें तो यहां तक कहा गया कि फिल्में ना मिलने के कारण उन्हें यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए करना पड़ता है। अब अमीषा ही जाने कि वे क्या और क्यों कर रही हैं। हालांकि उनके फैंस की कमी नहीं है। 
ये भी पढ़ें
वरुण का नया शर्टलेस अवतार, कलंक के लिए चल रही है मेहनत