मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. remo dsouza and salman khan instagram picture from race 3
Written By

कार नहीं, बाइक पर हो रही रेस, रेमो ने शेयर की पिक्चर

कार नहीं, बाइक पर हो रही रेस, रेमो ने शेयर की पिक्चर - remo dsouza and salman khan instagram picture from race 3
सलमान खान फिलहाल 'रेस 3' की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं। वे निर्देशक रेमो डिसूजा और टीम एक साथ जम्मू-कश्मीर गए हुए थे, जहां दो दिन का शेड्युल था और उन्होंने एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की। इसके बाद रेमो और सलमान ने बाइक रेसिंग भी की। 
 
रेमो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें रेमो और सलमान रेस के लिए पूरी तरह से तैयार खड़े हैं। हालांकि यह पिक्चर लेह का है। इस पर रेमो ने कैप्शन लिखा है बाइकर बॉयज़.. रेस 3.. लेह। रेमो ने यह भी बताया कि 'रेस 3' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। 
 
 
रेमो और सलमान खान बहुत ही करीबी हैं। सलमान को 'रेस 3' ऑफर होते ही उन्होंने यह शर्त रखी थी कि रेमो ही इसे निर्देशित करेंगे। इसके अलावा वे रेमो के साथ और भी फिल्में कर रहे हैं। 
 
रेस 3 में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज़, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह भी हैं। फिल्म ईद पर रिलीज़ हो जाएगी। हालांकि दर्शकों को इसके टीज़र और ट्रेलर का इंतज़ार है।