शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Avengers Infinity War, Box Office, Opening
Written By

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कैसी है बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कैसी है बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? - Avengers Infinity War, Box Office, Opening
पिछले कुछ सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा है। ब्लैकमेल, बियॉण्ड द क्लाउ्‍स, नानू की जानू जैसी फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहीं। बची-खुची कसर आईपीएल ने निकाल दी। दर्शकों ने इन फिल्मों की बजाय रोमांचक मैचेस घर बैठे देखना पसंद किया। 
 
सिनेमाघरों की रौनक एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने लौटा दी है। 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का इंतजार सिने प्रेमियों को बेसब्री से था। हॉलीवुड मूवीज़ का ऐसा क्रेज बहुत कम देखने को मिलता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस जबरदस्त तरीके से हुई उसे देख ही समझ आ गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करेगी और ऐसा ही हुआ। 
 
मल्टीप्लेक्स में सुबह जल्दी ही शो शुरू हो गए और अधिकांश जगह थिएटर्स हाउसफुल हो गए। टीनएजर्स में फिल्म को लेकर खासा क्रेज है और वे परीक्षाओं से मुक्त होकर छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो से लकदक फिल्में उनके इस मजा को दोगुना करती है। 
 
फिल्म ने हर जगह बेहतरीन शुरुआत की है। इसे 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित किया गया है। 
 
पहले दिन का आंकड़ा शानदार रहेगा और कुछ नए कीर्तिमान बन सकते हैं। आमिर, सलमान की फिल्मों का पहले दिन का जो नजारा रहता है ऐसा कुछ नजारा 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' का देखने को मिल रहा है। निश्चित रूप से फिल्म सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भारत से करेगी। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : मकान हिल रहा है...