गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Hope terrorists dont use Afghan soil for fuelling unrest: India at UNHRC
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (17:33 IST)

UNHRC में भारत ने कहा- उम्मीद है जैश, लश्कर जैसे आतंकी संगठन अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करेंगे

UNHRC में भारत ने कहा- उम्मीद है जैश, लश्कर जैसे आतंकी संगठन अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करेंगे - Hope terrorists dont use Afghan soil for fuelling unrest: India at UNHRC
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति उसके लिए 'गंभीर चिंता' का विषय है और उसे उम्मीद है कि यह पड़ोसियों के लिए चुनौती नहीं बनेगी तथा लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूह द्वारा देश का उपयोग नहीं किया जाएगा।
 
अफगानिस्तान की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय राजदूत इंद्र मणि पांडेय ने कहा कि देश (अफगानिस्तान) में एक 'गंभीर' मानवीय संकट उभरकर सामने आ रहा है और हर कोई अफगान लोगों के मौलिक अधिकारों के बढ़ते उल्लंघन को लेकर चिंतित है।
 
उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि वहां की स्थिति जल्द ही स्थिर होगी और संबंधित पक्ष मानवीय और सुरक्षा मुद्दों का समाधान निकालेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हमें यह भी उम्मीद है कि एक समावेशी और व्यापक आधार वाली व्यवस्था होगी जो अफगान समाज के सभी तबकों का प्रतिनिधित्व करती है।

अफगान महिलाओं की आवाज, अफगान बच्चों की आकांक्षाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि व्यापक आधार वाले प्रतिनिधित्व से व्यवस्था को अधिक स्वीकार्यता और वैधता हासिल करने में सहायता मिलेगी। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पांडेय ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिरता से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा जुड़ी है। 
 
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान की स्थिति उसके पड़ोसियों के लिए एक चुनौती नहीं होगी और उसके क्षेत्र का उपयोग लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) जैसे आतंकवादी समूहों द्वारा किसी अन्य देश को धमकी देने के लिए नहीं किया जाएगा।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का PM मोदी पर आरोप, देश की सं‍पत्तियां बेचकर छीने लोगों के रोजगार