• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Ukraine plane highjacked in Kabul
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (13:44 IST)

बड़ी खबर, काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक

बड़ी खबर, काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक - Ukraine plane highjacked in Kabul
काबुल। अफगानिस्तान में फंसे यूक्रेन के लोगों के रेस्क्यू के लिए यूक्रेन का विमान हाईजैक हो गया। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
 
ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। दावा किया जा रहा है कि विमान को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हाईजैक कर ईरान ले जाया गया है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने वहां से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक, प्लेन को ईरान ले जाने का दावा