शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. America
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (19:26 IST)

Afghan Crisis: अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से 3000 लोगों को निकाला

Afghan Crisis: अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से 3000 लोगों को निकाला | America
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि उसने 19 अगस्त को सैन्य परिवहन विमान के माध्यम से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 3,000 लोगों को निकाला।

 
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई सी-17 उड़ानों के जरिए लगभग 350 अमेरिकी नागरिकों, साथ ही अमेरिकी नागरिकों के परिवार के सदस्यों, शरण के लिए आवेदन करने वालों तथा उनके परिवारों और अफगान नागरिकों को निकाला।

 
बयान में कहा गया है कि हमने 14 अगस्त से लगभग 9,000 लोगों को निकाला है। जुलाई के अंत से हमने लगभग 14,000 लोगों को निकाला है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में अमेरिकी सेना ने 11 चार्टर उड़ानों को रवाना किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पटनायक ने की स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत, 3.5 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित