• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Players should pick playing for West Indies over Franchise feels Rovman Powell
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2024 (15:59 IST)

फ्रैंचाइजी क्रिकेट के दौर में वेस्टइंडीज के लिए खेेले कई कैरिबियाई खिलाड़ी

फ्रेंचाइजी क्रिकेट के दौर में देश के लिए खेलने को तरजीह दें खिलाड़ी, कप्तान का बयान

फ्रैंचाइजी क्रिकेट के दौर में वेस्टइंडीज के लिए खेेले कई  कैरिबियाई खिलाड़ी - Players should pick playing for West Indies over Franchise feels Rovman Powell
T20I World Cup से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कैरेबियाई क्रिकेट की रौनक लौटाने के लिये टीम की तारीफ की है लेकिन खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बजाय देश के लिये खेलने को तरजीह दें।पिछले दो विश्व कप से जल्दी बाहर हो रही दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम दक्षिण अफ्रीका से वर्षाबाधित सुपर आठ चरण के मैच में हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश से चूक गई।

पॉवेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अब देश के लिये खेलने की ललक फिर जागती दख रही है और उम्मीद है कि यह जारी रहे।’’उन्होंने स्वीकार किया कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के प्रलोभन के चलते वेस्टइंडीज जैसे छोटे क्रिकेट बोर्ड के लिये हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना आसान नहीं होता।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले एक दो साल से अच्छा रहा है। उम्मीद है कि खिलाड़ी हमेशा देश के लिये खेलने को चुनेंगे। मैं कप्तान होने के नाते उन्हें इसके लिये प्रेरित करता रहूंगा। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मिलने वाले पैसे के प्रलोभन के बीच वेस्टइंडीज जैसे छोटे बोर्ड के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुन पाना आसान नहीं होता।’’पॉवेल ने कहा ,‘‘ पिछले एक साल से हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और रैंकिंग में नौवें से तीसरे नंबर पर पहुंचे। एक टीम के रूप में हम इसी तालमेल के साथ काम करते रहेंगे।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद खान को वीडियो कॉल पर बधाई दी [VIDEO]