बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market remained stable due to cautious attitude of investors
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (19:28 IST)

Share Market : निवेशकों के सतर्क रुख से शेयर बाजार रहे स्थिर

Share Market : निवेशकों के सतर्क रुख से शेयर बाजार रहे स्थिर - Stock market remained stable due to cautious attitude of investors
Stock markets closed stable : नीतिगत ब्याज दर पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) का फैसला आने के एक दिन पहले बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से दोनों प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 34.09 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,152 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,559.21 के उच्च स्तर तक गया और 71,938.22 के निचले स्तर पर आया। एनएसई का सूचकांक निफ्टी 1.10 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों ने एमपीसी बैठक का नतीजा आने के पहले मजबूत पीएमआई आंकड़ों और अनुकूल वैश्विक संकेतों के बावजूद सतर्कता दिखाई और सीमित दायरे में कारोबार हुआ। नायर ने कहा कि रिजर्व बैंक के मौद्रिक रुख में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन ब्याज दर में संभावित कटौती और तरलता की स्थिति में सुधार से संबंधित किसी भी संकेत पर बाजार की नजरें रहेंगी।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज की गई।
 
सुस्त वैश्विक संकेतों ने भी कारोबारी धारणा पर डाला असर : मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, बाजार ने समूचे सत्र की बढ़त अंतिम पलों में आईटी शेयरों में मुनाफावसूली करते हुए गंवा दी। इसके अलावा सुस्त वैश्विक संकेतों ने भी कारोबारी धारणा पर असर डाला। निवेशकों को ब्याज दर पर यथास्थिति बने रहने की संभावना है लेकिन रिजर्व बैंक का रुख अहम रहेगा।
 
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 1.31 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। क्षेत्रवार सूचकांकों में आईटी खंड में 1.18 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी तरफ रियल्टी खंड में 1.96 प्रतिशत की तेजी रही।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़कर बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहे। यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में गिरावट में थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 79.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। मंगलवार को सेंसेक्स 454.67 अंक चढ़कर 72,186.09 अंक पर और निफ्टी 157.70 अंक की बढ़त के साथ 21,929.40 अंक पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्या है LIC का इंडेक्स प्लस प्लान, जानिए क्या मिलेंगे फायदे