गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex, Nifty, stock market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (17:25 IST)

बाजार में लौटी तेजी

बाजार में लौटी तेजी - Sensex, Nifty, stock market
मुंबई। विदेशी बाजारों में मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और ल्युपिन जैसी अग्रणी कंपनियों में हुई लिवाली से गुरुवार को शेयर बाजार पिछले दिवस की भारी गिरावट से उबरते हुए तेजी पर बंद हुआ।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.72 अंक अर्थात 0.31 फीसदी बढ़कर 27,859.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.85 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त लेकर 8,592.15 अंक पर रहा। 
 
निवेश धारणा मजबूत होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और ल्युपिन के शेयरों में दो फीसदी से अधिक तक की तेजी के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे। हालांकि गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स और एसबीआई की करीब दो फीसदी तक की गिरावट ने बाजार की तेजी पर अंकुश लगाया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 31.06 अंक की बढ़त लेकर 27,805.94 अंक पर खुला लेकिन भारी बिकवाली से यह कुछ देर बाद ही 27,697.33 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि लिवाली बढ़ने से बीच सत्र में यह 27,902.39 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद पुन: बिकवाली हुई लेकिन संभलने में कामयाब रहते हुए अंत में पिछले दिवस के 27,774.88 अंक के मुकाबले 84.72 अंक उठकर 27,859.60 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी 2.5 अंक नीचे रहकर 8,572.80 अंक पर लगभग सपाट खुला और लिवाली के बल पर दोपहर तक 8,601.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में बीच सत्र बाद यह 8,540.05 अंक के निचले स्तर पर रहा। 
 
भारी उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 8,575.30 अंक की तुलना में 16.85 अंक बढ़कर 8,592.15 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.03 फीसदी चढ़कर 12,648.01 अंक पर पहुंच गया, जबकि स्मॉलकैप 0.02 फीसदी उतरकर 12,189.23 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई के नौ समूहों में तेजी रही जबकि शेष 11 में गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी समूह ने सर्वाधिक 1.44 फीसदी मुनाफा कमाया। वहीं पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, बैंकिंग, टेलीकॉम, पीएसयू और रियल्टी समूह के शेयर 0.90 फीसदी तक टूटे। बीएसई में कुल 2,843 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,167 में तेजी और 1,518 में गिरावट रही जबकि 158 में स्थिरता रही। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
15 अगस्त विशेष : आजादी के 69 वर्षों में क्या खोया क्या पाया