मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex gains for 2nd day; ends 447 pts up at 50,297; auto, IT stocks rally
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (16:56 IST)

Sensex ने रचा इतिहास, 50,000 के ऊपर बंद

Sensex
मुंबई। घरेलू और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वाहन, बैंक और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 447 अंक की मजबूती के साथ 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,296.89 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,919.10 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, टीसीएस और मारुति रही।  दूसरी तरफ ओएनजीसी, एचडीएफसी, डॉ. रेड्डीज, पावर ग्रिड और एसबीआई को नुकसान हुआ।  सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाभ के साथ बंद हुए। 
 
विश्लेषकों के अनुसार तीसरी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि से निवेशक उत्साहित हैं। साथ ही वैश्विक बांड बाजारों में पिछले सप्ताह के उठापटक के बाद स्थिरता से भी धारणा मजबूत हुई है।

बांड बाजार में स्थिरता के साथ एशिया के अन्य बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। इस बीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 63.76 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 73.37 पर बंद हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रियंका का चुनावी दांव, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को हर माह देंगे 2000 रुपए