• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam assembly election priyanka gandhi in tezpur congress will provide 2000 per month to housewives
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (13:42 IST)

प्रियंका का चुनावी दांव, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को हर माह देंगे 2000 रुपए

प्रियंका का चुनावी दांव, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को हर माह देंगे 2000 रुपए - Assam assembly election priyanka gandhi in tezpur congress will provide 2000 per month to housewives
गुवाहाटी। विधानसभा चुनाव का प्रचार करने असम पहुंची कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नया दांव चल दिया है। उन्होंने न सिर्फ लोगों को हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है, वहीं महिलाओं को 'गृहिणी सम्मान' के रूप में 2000 रुपए हर माह दिए जाएंगे। 
 
असम के तेजपुर में प्रियंका ने कहा कि यदि कांग्रेस असम में सत्ता में आती है, तो वह ‘गृहिणी सम्मान’ के तौर पर गृहिणियों को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली भी लोगों को मुफ्त दी जाएगी। 
 
इतना ही नहीं प्रियंका ने कहा कि राज्य में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही चाय बागान श्रमिकों को 365 रुपए रोज पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर संशोधित नागरिकता कानून को निरस्त करने के लिए कांग्रेस नया कानून लेकर आएगी।

उल्लेखनीय है कि असम में किस दिन होगा मतदान असम में 126 सीटों के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। असम में एनडीए की सरकार है और भाजपा के सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं। 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी।