• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra's 2-day Assam tour
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मार्च 2021 (13:55 IST)

प्रियंका गांधी ने की 2 दिवसीय असम दौरे की शुरुआत, कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

Priyanka Gandhi Vadra
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही सोमवार को असम के 2 दिवसीय दौरे की शुरुआत की। असम में 126 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को 3 चरणों में मतदान होगा।

प्रिंयका सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकीं, जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे नीलाचल हिल्स स्थित शक्ति पीठ के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका यहां लाल पोशाक में नजर आईं। यह रंग शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे काफी समय से मंदिर आना चाहती थीं और उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। उन्होंने कहा, मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों के लिए दुआएं मांगीं।राज्य में आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में बाद में बात करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है। इससे पहले प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर असम में अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत कामाख्या मंदिर में दर्शन के साथ करने की जानकारी दी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर के चिकित्‍सक बोले... ‘वैक्‍सीन’ से डरें नहीं, हमने लगवाया है, ‘गो फॉर इट’ यह बि‍लकुल सुरक्षि‍त है