शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 50,000 अंक से ऊपर, निफ्टी 14,800 अंक के पार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (10:54 IST)

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 50,000 अंक से ऊपर, निफ्टी 14,800 अंक के पार

Bombay stock market | वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 50,000 अंक से ऊपर, निफ्टी 14,800 अंक के पार
मुंबई। घरेलू और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 190 अंक से अधिक बढ़कर 50,000 अंक के आंकड़े से ऊपर निकल गया। इस दौरान कारोबारियों की व्यापक आधार पर बाजार में खरीदारी का जोर रहा।
विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह की उठापटक के बाद बॉण्ड बाजार में शांति लौटने से भी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 191.45 अंक यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 50,041.21 अंक पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.10 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 14,826.65 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 में बढ़त का रुख रहा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 749.85 अंक यानी 1.53 प्रतिशत और निफ्टी 232.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत ऊंचा रहा था। इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट तेल का वायदा भाव 0.65 प्रतिशत गिरकर 62.90 डॉलर प्रति बैरल रह गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छेड़छाड़ का विरोध पिता को पड़ा महंगा, आरोपियों की गोली से गंवाई जान