शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Nifty Sensex Mumbai stock market
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (16:46 IST)

शिखर से फिसला निफ्टी, सेंसेक्स भी आठ दिन बाद टूटा

शिखर से फिसला निफ्टी, सेंसेक्स भी आठ दिन बाद टूटा - Nifty Sensex Mumbai stock market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शिखर से फिसलकर 5.55 अंक की गिरावट के साथ 10,147.55 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी गत दिवस 10,153.10 अंक पर बंद हुआ था, जो इसका अब तक का उच्चतम बंद स्तर है। शुरुआती लिवाली के दम पर आज यह 10,178.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा जो बीच कारोबार का इसका रिकॉर्ड उच्च स्तर है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 21.39 अंक की गिरावट के साथ 32,402.37 अंक पर बंद हुआ। लगातार आठ कारोबारी दिवस पर तेजी के बाद मंगलवार को इसमें पहली गिरावट आई है। दिग्गज कंपनियों से इतर बाजार में कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक बनी रही। बीएसई के 20 समूहों में से 14 में तेजी दर्ज की गई। यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने साढ़े चार फीसदी की छलांग लगाई। सबसे ज्यादा गिरावट में कोल इंडिया रही। उसके शेयर करीब ढाई प्रतिशत टूट गए।
 
सुबह हुई लिवाली के दम पर निफ्टी 22.50 अंक की बढ़त में 10,175.60 अंक पर खुला और खुलते ही 10,178.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद यह दबाव में आ गया। पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा। एक समय सूचकांक 10,129.95 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतर गया था। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0/05 प्रतिशत यानी 5.55 अंक फिसलकर 10,147.55 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 98.68 अंक की तेजी के साथ 32,522.44 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 32,524.11 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान 32,358.63 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.07 प्रतिशत यानी 21.39 अंक की गिरावट के साथ 32,402.37 अंक पर रहा। 
बीएसई में कुल 2,767 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,297 के शेयर हरे और 1,309 के लाल निशान में रहे। अन्य 161 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 16,110.83 अंक और 16,893.67 अंक पर पहुंच गया।   19 सितंबर (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मालेगांव बम धमाके मामले में दो आरोपियों को मिली जमानत