Share Market: भारत पाक तनाव से निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 और Nifty 82 अंक गिरा
बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रूप अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही
Share Market Today: बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रूप अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स (Sensex) 156 अंक फिसल गया जबकि निफ्टी (Nifty) में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2 दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Stock Market : सेंसेक्स 295 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24461 पर, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में रही तेजी
विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व निर्णय और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर चिंताओं से पहले बाजार में कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में रहीं। सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, ऐक्सिस बैंक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरियाई और जापानी बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 498 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 497.79 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.76 प्रतिशत उछलकर 61.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला होने के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सीमा पर तनाव के बीच सतर्क रुख हावी होने से हाल के सत्रों में घरेलू प्रभावित हो रहा है। कंपनियों की आय में कमजोर वृद्धि ने भी बाजार पर असर डाला है।
ALSO READ: Share bazaar News: भारत पाक तनाव के बावजूद शेयर बाजार में तेजी, Sensex 77 और Nifty 23 अंक ऊपर चढ़ा
नायर ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत की द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर भी निवेशकों की करीबी निगाह लगी हुई है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर कटौती से जुड़ी अटकलें भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 294.85 अंक चढ़कर 80,796.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta