मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 18 March 2025
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 18 मार्च 2025 (19:03 IST)

तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, ICICI बैंक बना टॉप गैनर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2 दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपए बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपए हो गया।

तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, ICICI बैंक बना टॉप गैनर - Latest prices of Mumbai Stock Market on 18 March 2025
Share bazaar News: शेयर बाजार में 2 दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.67 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में कुल 1,472 अंक का उछाल आया। सेंसेक्स मंगलवार को 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,215.81 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 75,385.76 अंक पर पहुंच गया था। इस तरह 2 दिन में सेंसेक्स 1,472.35 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ गया है। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक टॉप गैनर बना।ALSO READ: Share bazaar 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हुआ बंद, Sensex 1131 और Nifty 326 अंक चढ़ा
 
बाजार पूंजीकरण 2 दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपए बढ़ा : इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2 दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपए बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपए हो गया। सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए बढ़ी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta