Share bazaar News: चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1131.31 अंक अर्थात 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,301.26 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 21 फरवरी को यह 75,311.06 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 325.55 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,834.30 अंक हो गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई जिससे आज बाजार को पंख लग गए। इससे मिडकैप 2.10 प्रतिशत मजबूत होकर 40,189.53 अंक और स्मॉलकैप 2.73 प्रतिशत की उड़ान भरकर 45,031.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4,159 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2815 में लिवाली जबकि 1221 में बिकवाली हुई, वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियां हरे जबकि अन्य 3 लाल निशान पर बंद हुईं।
ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का दूसरा हफ्ता, कब सुधरेंगे हालात?
एशियाई बाजारों में मजबूती : विश्लेषकों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार किया। हालांकि अमेरिका में टैरिफ बढ़ोतरी, फेडरल रिजर्व के बुधवार को ब्याज दर पर आने वाले फैसले और मौजूदा भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 1.63, सीडी 2.76, ऊर्जा 0.59, एफएमसीजी 1.44, वित्तीय सेवाएं 2.09, हेल्थकेयर 1.87, इंडस्ट्रियल्स 2.79, आईटी 1.41, दूरसंचार 0.53, यूटिलिटीज 1.99, ऑटो 2.42, बैंकिंग 1.98, कैपिटल गुड्स 2.44, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.57, धातु 1.92, तेल एवं गैस 0.88, पावर 2.27, रियल्टी 2.95, टेक 1.01, सर्विसेज 1.52 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.32 प्रतिशत चढ़ गए।
ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का पहला हफ्ता, क्या बाजार में है फ्रेश बाइंग का मौका?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 0.97, जापान का निक्केई 1.20, हांगकांग का हैंगसेंग 2.46 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत मजबूत रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 439 अंक की तेजी के साथ 74,608.66 अंक पर पहुंच गया लेकिन ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से थोड़ी देर बाद ही 74,480.15 अंक के निचले स्तर तक टूट गया, वहीं इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 75,385.76 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 74,169.95 अंक के मुकाबले 1.53 प्रतिश्त उछलकर 75,301.26 अंक हो गया।
ALSO READ: Sensex Opening: मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी का गिरना जारी
इसी तरह निफ्टी भी 154 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,662.25 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,599.20 अंक के निचले जबकि 22,857.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,508.75 अंक की तुलना में 1.45 प्रतिशत मजबूत होकर 22,834.30 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान रिलायंस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व की 1.43 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में जोमैटो 7.11, आईसीआईसीआई बैंक 3.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.07, टाटा मोटर्स 2.86, एलटी 2.77, सन फार्मा 2.49, एशियन पेंट 2.42, टाइटन 2.23, कोटक बैंक 2.10, एसबीआई 1.99, टाटा स्टील 1.88, अडानी पोर्ट्स 1.88, एनटीपीसी 1.75, और टीसीएस 1.58 प्रतिशत शामिल रही।
इनके अलावा अल्ट्रासिम्को 1.44, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.41, नेस्ले इंडिया 1.38, एचडीएफसी बैंक 1.36, पावरग्रिड 1.31, मारुति 1.22, बजाज फाइनेंस 1.16, इंफोसिस 1.15, ऐक्सिस बैंक 1.02, एचसीएल टेक 0.83, इंडसइंड बैंक 0.70 और आईटीसी के शेयर भी 0.39 प्रतिशत के लाभ में रहे।
Edited by: Ravindra Gupta