Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (Share bazaar) में गुरुवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंक लुढ़क गया। रियल्टी, आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार 5वें दिन गिरावट रही। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 200.85 अंक 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) भी 73.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि 8 लाभ में रहे : सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि 8 लाभ में रहे। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और एक समय 74,401.11 तक चला गया। हालांकि प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 259.17 तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 93.15 अंक तक टूट गया था।
ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में कारोबार रहा सुस्त, Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ बंद
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।
ALSO READ: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, 3.5 फीसदी टूटा इंफोसिस का शेयर
भारत मजबूती से टिका है : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अवकाश के कारण छोटा कारोबारी सप्ताह और अमेरिकी शेयर बाजार में बिकवाली वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव ला रही है। हालांकि भारत मामूली नकारात्मक रुझान के साथ कुल मिलाकर बेहतर प्रदर्शन के साथ मजबूती से टिका है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि सप्ताह की समाप्ति के दिन, बाजार सीमित दायरे में रहे और थोड़ा नुकसान के साथ बंद हुए। सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने शुरुआत में तेजी को बढ़ावा दिया, लेकिन सभी क्षेत्रों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.71 डॉलर प्रति बैरल रहा।
ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का पहला हफ्ता, क्या बाजार में है फ्रेश बाइंग का मौका?
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,627.61 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,627.61 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,510.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 72.56 अंक नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 27.40 अंक फिसला था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta