क्यों 25 फीसदी गिर गया इंडसइंड बैंक का शेयर?
IndusInd bank share : इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे तक 25.66 फीसदी की गिरावट आई। लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। निजी क्षेत्र के बैंक ने अपने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों की सूचना दी थी, जिसके चलते यह गिरावट हुई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर आज सुबह भारी गिरावट के साथ खुले। देखते ही देखते यह शेयर 25.66 फीसदी गिरकर 669.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया।
इंडसइंड बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया था कि उसके वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो से संबंधित प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा के दौरान, उसने कुछ विसंगतियां पाईं। उसने विस्तृत आंतरिक समीक्षा में दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत के प्रतिकूल प्रभाव का अनुमान लगाया है।
मार्च तिमाही में बैंक को इस वजह से 13,500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस वजह से कई ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाकर को इसे डाउनग्रेड कर दिया है।
क्या करें निवेशक : शेयर बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा ने बताया कि उसके डेरिवेटिव खातों की जांच चल रही है। अगर अकाउंटिंग में गड़बड़ी पाई गई तो यह शेयर और गिरेगा। इससे छोटे बैंकों के शेयरों को भी नुकसान होने की आशंका है। पिछले 3 से 4 दिनों में करीब 35 से 40 फीसदी की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि अभी निवेशकों को इस शेयर में निवेश करने से बचना चाहिए। जिन्होंने कंपनी के शेयर ले लिए हैं वे जांच पूरी होने तक अपनी पोजिशन होल्ड पर रख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2024 से ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। एक और पिछले 6 माह से बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों में निराशा का माहौल है। ऐसे में इंडसइंड बैंक के मामले ने बैंकिंग सेक्टर के निवेशकों को बड़ा झटका दिया है।
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
edited by : Nrapendra Gupta