शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. FPI invested 12000 crores in Shares
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (11:15 IST)

बड़ी खबर, FPI ने शेयरों में किया 12,000 करोड़ का निवेश

बड़ी खबर, FPI ने शेयरों में किया 12,000 करोड़ का निवेश - FPI invested 12000 crores in Shares
नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों में 12,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। यह लगतार पांचवां महीना है जबकि एफपीआई शेयरों में शुद्ध निवेशक बने हुए हैं।
 
अमेरिका और ईरान के बीच भू राजनीतिक और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने से एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों में पैसा लगा रहे हैं।
 
सितंबर में एफपीआई ने शेयरों में 7,547.8 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 12,367.9 करोड़ रुपए, नवंबर में 25,230.6 करोड़ रुपए और दिसंबर में 7,338.4 करोड़ रुपए डाले थे।
 
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने पिछले महीने शेयरों में शुद्ध रूप से 12,122 करोड़ रुपये डाले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बांड बाजार से 11,119 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह पिछले महीने भारतीय पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 1,003 करोड़ रुपये रहा।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का सवाल, शाहीन बाग पर क्यों चुप है केजरीवाल...