शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bulls reign on 1st day of 2021; Sensex ends 118 pts up at 47,869
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (18:07 IST)

2021 के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

2021 के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद - Bulls reign on 1st day of 2021; Sensex ends 118 pts up at 47,869
मुंबई। नए साल में बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर जबकि एनएसई निफ्टी पहली बार 14,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। आईटी, वाहन और दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।
 
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 117.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,868.98 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। यह लगातार आठवां कारोबारी सत्र है जब सूचकांक मजबूत हुआ और 22 दिसंबर से इसमें करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 14,018.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 14,049.85 जबकि सेंसेक्स 47,980.36 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी में सर्वाधिक 2.32 प्रतिश्त की तेजी आई। इसके अलावा टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भी अच्छी तेजी रही।
 
टीसीएस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की 8 जनवरी को बैठक होगी जिसमें वित्तीय परिणाम को मंजूरी दी जाएगी और शेयरधारकों को तीसरा अंतरिम लाभांश दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 2.02 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
अन्य आईटी कंपनियों में टेक महिंद्रा 0.23 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.36 प्रतिश्त और एचसीएल टेक 0.43 प्रतिशत मजबूत हुए। डॉ. रेड्डीज, एलएंडटी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी रही।
 
दिसंबर में बिक्री अच्छी रहने से वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री दिसंबर 20 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी का शेयर 0.53 प्रतिशत जबकि बजाज ऑटो 1.03 प्रतिशत मजबूत हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.62 प्रतिशत की तेजी आई।
 
हालांकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली के कारण क्रमश: 1.36 प्रतिशत और 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई। इस बीच जीएसटी संग्रह दिसंबर में रिकॉर्ड 1.15 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यह त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने और अर्थव्यवस्था में तेजी को बताता है।
 
वर्ष 2020 में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 15 प्रतिशत की तेजी आई। सेंसेक्स 15.7 प्रतिशत जबकि निफ्टी 14.9 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
शेयर बाजारों में तेजी का मुख्य कारण एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) का पूंजी प्रवाह है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने बृहस्पतिवार को 1,135.59 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। अमेरिकी शेयर बाजार भी गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
 
पिछले साल एसएंडपी 500 सूचकांक 16.3 प्रतिशत, नैसदैक 43.6 प्रतिशत और डॉ. जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 7.2 प्रतिशत मजबूत हुए। शुक्रवार को नए साल के मौके पर ज्यादातर वैश्विक बाजार बंद रहे।  (भाषा)