सेंसेक्स और निफ्टी साल के अंतिम दिन स्थिर बंद, 2020 में 15 फीसदी का लाभ
मुंबई। साल के अंतिम दिन गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगभग स्थिर बंद हुए। निवेशकों की नजर फिलहाल दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका पेश किए जाने पर है।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.11 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 47,751.33 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ 47753.11 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 47,896.97 और नीचे में 47,602.12 अंक तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 14000 के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान यह 14,024.85 अंक तक गया। अंत में यह महज 0.20 अंक की गिरावट के साथ 13,981.75 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि सूचकांक इस साल करीब 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 15.7 प्रतिशत, जबकि निफ्टी में 14.9 प्रतिशत की तेजी आई। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी को सर्वाधिक 1.65 प्रतिशत का लाभ हुआ। सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन और इंफोसिस में भी तेजी रही।
दूसरी तरफ टीसीएस को सर्वाधिक 1.33 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो और दक्षिण कोरियाई बाजार नए साल के अवकाश के मौके पर बंद रहे।
ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी/एएसएक्स 1.4 प्रतिशत नीचे आया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.3 प्रतिशत मजबूत हुआ। शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 1.2 प्रतिशत की तेजी आई।
विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों की नजर दुनियाभर में टीके से संबंधित गतिविधियों पर हैं। चीन की साइनोफार्म नवीनतम कंपनी है, जिसने अध्ययन के सकारात्मक परिणाम जारी किए हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 25 सेंट मजबूत होकर 51.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।(भाषा)