• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी में भी आई गिरावट
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (11:27 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी में भी आई गिरावट

Bombay stock exchange | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी में भी आई गिरावट
मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक गिर गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 79.60 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 13,449.50 पर था।

कारोबारियों के मुताबिक ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के चलते प्रमुख सूचकांकों में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 254.72 अंक या 0.55 प्रतिशत टूटकर 45,848.78 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 79.60 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 13,449.50 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाल निशान में थे।

दूसरी ओर मारुति, नेस्ले इंडिया, टाइटन और पावरग्रिड में तेजी हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 494.99 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 46,103.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 136.15 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 13,529.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 3,564.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में कोरोनावायरस के 31,521 नए मामले, 412 की मौत