शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Trump approves Corona relief package
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (15:22 IST)

900 अरब डॉलर के राहत पैकेज को ट्रंप की मंजूरी, निक्की ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

900 अरब डॉलर के राहत पैकेज को ट्रंप की मंजूरी, निक्की ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड - Trump approves Corona relief package
टोक्यो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 900 अरब अमेरिकी डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को मंजूरी देने के साथ ही एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और जापान का निक्की 225 सूचकांक अपने 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था।
 
टोक्यो में निक्की 225 सूचकांक 2.7 प्रतिशत बढ़कर 27,568.15 पर पहुंच गया। इस तरह सूचकांक ने अगस्त 1990 के बाद पहली बार 27,000 के ऊपर कारोबार किया। निक्की 29 दिसंबर 1989 को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,915.87 पर पहुंच गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान