मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के साथ तेल एवं गैस, धातु, बैंकिंग और ऑटो समूहों में जोरदार लिवाली से दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 87.53 अंक चढ़कर 32,325.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.75 अंक की तेजी के साथ 10,66.40 अंक पर पहुंच गया।
पिछले दो दिन की गिरावट के बाद आज निवेशकों ने कम कीमत पर लिवाली की। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक सर्वाधिक करीब सवा चार प्रतिशत चढ़ा। तेल एवं गैस और धातु समूह भी ढाई फीसदी की बढ़त में रहे। सिर्फ दूरसंचार और स्वास्थ्य समूहों में गिरावट रही। अन्य सभी 18 समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे।
सेंसेक्स 46.76 अंक फिसलकर 32,191.12 अंक पर खुला। आखिरी डेढ़ घंटे को छोड़कर यह पूरे दिन लाल निशान में रहा। दोपहर से पहले एक समय यह 32,107.99 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था। हालांकि यूरोप में शेयर बाजारों के हरे निशान में खुलने और अंतिम समय में निचले भाव पर हुई लिवाली से यह 32,352.19 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को भी छूने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.27 प्रतिशत यानी 87.53 अंक की तेजी के साथ 32,325.41 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। इसके शेयर तीन फीसदी से अधिक चढ़े। कोल इंडिया में भी तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर तकरीबन चार प्रतिशत टूट गए।
निफ्टी 5.05 अंक फिसलकर 10,008.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,988.35 अंक और उच्चतम स्तर 10,075.25 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत यानी 52.75 अंक की मजबूती के साथ 10,066.40 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2,758 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,309 के शेयर गिरावट में और 1,201 के बढ़त में रहे जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बढ़त में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 15,436.95 अंक और 15,926.63 अंक पर बंद हुए।
एशिया बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत की गिरावट में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 0.12 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए। यूरोप में अधिकतर शेयर बाजार तेजी में रहे। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत चढ़ गए।
बीएसई के 20 समूहों में स्वास्थ्य की 0.94 प्रतिशत और दूरसंचार की 0.43 प्रतिशत को छोड़कर अन्य 18 में तेजी रही। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक 4.21 फीसदी चढ़ गया। तेल एवं गैस में 2.63, धातु में 2.50, पीएसयू में 2.45 तथा बेसिक मटेरियल्स और यूटिलिटीज में 1.07 प्रतिशत की बढ़त रही।
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जबकि अन्य नौ के गिरावट में रही। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सर्वाधिक 3.11 प्रतिशत चढ़े। कोल इंडिया में 3.04, टाटा स्टील में 2.85, एनटीपीसी में 2.78, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.91, भारतीय स्टेट बैंक में 1.56, सिप्ला में 1.45, बजाज ऑटो में 1.35, टीसीएस और पावर ग्रिड दोनों में 1.33, एशियन पेंट्स में 1.01, टाटा मोटर्स में 0.75, एचडीएफसी बैंक में 0.63, मारुति सुजुकी में 0.51, एक्सिस बैंक में 0.48, ओएनजीसी में 0.39, एलएंडटी में 0.20, आईसीआईसीआई बैंक में 0.19, इंफोसिस में 0.18, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.13 और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.10 प्रतिशत की तेजी रही।
डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर सर्वाधिक 3.76 प्रतिशत टूटे। सनफार्मा में 1.85, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.76, भारती एयरटेल में 0.78, एचडीएफसी में 0.27, ल्युपिन में 0.24, आईटीसी में 0.23, अदानी पोर्ट्स में 0.21 और विप्रो में 0.12 प्रतिश्ता की गिरावट रही (वार्ता)