रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports Minister Mansukh Mandviya has assured AIFF Government support in four areas
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (11:47 IST)

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIFF को मदद का आश्वासन दिया

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIFF को मदद का आश्वासन दिया - Sports Minister Mansukh Mandviya has assured AIFF Government support in four areas
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मंगलवार को कहा कि खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने राष्ट्रीय संस्था को नीति के तहत हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
 
All India Football Federation ने विज्ञप्ति में कहा कि महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण और कोषाध्यक्ष किपा अजय ने सोमवार को मांडविया से मिलकर उनसे चार क्षेत्रों में मदद करने का आग्रह किया था।
 
विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘एआईएफएफ ने पहला आग्रह पुरुष और महिला टीमों के लिए पूरे वर्ष सभी फीफा (FIFA) अंतरराष्ट्रीय मैचों की विंडो का उपयोग करने को लेकर किया। उसने सीनियर पुरुष और महिला टीमों दोनों के लिए मुख्य कोच रखने के लिए भी मदद मांगी।’’
 
विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘इसके अलावा महासंघ ने 2026 में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों के अभ्यास शिविर के आयोजन में सहयोग देने का आग्रह किया। महासंघ ने गोलकीपर अकादमी के लिए भी मदद मांगी।’’
 
एआईएफएफ ने कहा,‘‘खेल मंत्री मांडविया ने आश्वासन दिया कि सरकार अपनी नीति के तहत हर तरह का आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज, गति के लिए है मशहूर