गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. AIFF closes investigation into alleged physical assault of women players by EC member
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (17:25 IST)

AIFF ने कथित उत्पीड़न मामले में जांच खत्म की

AIFF ने कथित उत्पीड़न मामले में जांच खत्म की - AIFF closes investigation into alleged physical assault of women players by EC member
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बुधवार को कहा कि उसने एक पुरूष कर्मचारी द्वारा महिला कर्मचारी के उत्पीड़न की मौखिक शिकायत पर जांच खत्म कर दी है क्योंकि कथित पीड़िता और दूसरा पक्ष मामले को आगे नहीं बढाना चाहते थे।
 
पिछले सप्ताह एआईएफएफ मुख्यालय की एक महिला कर्मचारी ने पुरूष सहकर्मी द्वारा उत्पीड़न की मौखिक शिकायत की थी लेकिन कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाया था।
 
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि आंतरिक शिकायत समिति जांच आगे बढाने की स्थिति में नहीं है क्योंकि कथित पीड़िता और अन्य पक्ष मामले को आगे खींचना नहीं चाहते लिहाजा जांच खत्म की जाती है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान वॉलीबॉल फेडरेशन ने इस्लामाबाद में टूर्नामेंट के लिए भारत को किया आमंत्रित