गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. ipl 2024, mumbai indians clear communication handing over the captaincy to Hardik Pandya, Ravi Shastri
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (13:32 IST)

IPL 2024 : रवि शास्त्री ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, Mumbai Indians को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2024 : Hardik Pandya को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री

IPL 2024 : रवि शास्त्री ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, Mumbai Indians को ठहराया जिम्मेदार - ipl 2024, mumbai indians clear communication handing over the captaincy to Hardik Pandya, Ravi Shastri
IPL 2024, Ravi Shastri on Hardik Pandya Captaincy : भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त करते समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बातचीत में स्पष्टता दिखाई होती तो इस ऑलराउंडर के प्रति प्रशंसकों की कड़ी प्रतिक्रिया से बचा जा सकता था।
 
शास्त्री ने इसके साथ ही हार्दिक को शांत बने रहने और अपने प्रदर्शन से जवाब देने की सलाह भी दी।
 
Ravi Shastri ने स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह भारतीय क्रिकेट टीम नहीं है जो खेल रही है। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है। उन्होंने मोटी धनराशि खर्च की है। वह मालिक हैं और कप्तान नियुक्त करना उनका अधिकार है। मेरा मानना है कि इस मामले को संवाद में स्पष्टता के साथ बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था।’’
शास्त्री ने कहा,‘‘अगर आप चाहते थे की हार्दिक पंड्या कप्तान बने तो यह कह सकते थे कि हम भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसा कर रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन भूमिका निभाई है और हम सभी इस बात को जानते हैं। हम चाहते हैं कि टीम को आगे बढ़ाने के लिए वह अगले तीन वर्ष तक हार्दिक की मदद करें।’’

मुंबई इंडियंस ने वर्तमान सत्र से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया था। उनकी कप्तानी में टीम पहले तीन मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई।
शास्त्री ने कहा,‘‘हार्दिक को मेरी सलाह होगी कि शांत रहें, धैर्य रखें, नजरअंदाज करें और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। मुंबई इंडियंस की टीम शानदार है और अगर वह लय हासिल कर लेते हैं तो लगातार तीन या चार मैच जीत सकते हैं और फिर यह मसला दब जाएगा।’’
 
मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच सात अप्रैल को Wankhede Stadium में Delhi Capitals के खिलाफ खेलना है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में आना है जल्द से जल्द, मयंक की चाहत जल्द हो सकती है पूरी