गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mayank Yadav dazzles in Lucknow Super Giants emphatic Victory over Bengaluru
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (00:29 IST)

तेजी से तेज रिकॉर्ड बना रहे हैं मयंक यादव, फिर बने मैन ऑफ द मैच (Video)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हराया

Mayank Yadav
IPL 2024 RCB vs LSG क्विंटन डिकॉक 81 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद मयंक यादव के 14 रन देकर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया है। लखनऊ की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है।

मयंक यादव को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। आईपीएल में पहले 2 मैचों में ही मैन ऑफ द मैच पाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा (12 बार 150 किमी प्रति घंटे) की गति से डाली हुई गेंदें उन्हीं ने डाली है। जबकि सभी अन्य गेंदबाजों ने कुल 12 गेंदें डाली है।

 उनकी तेज गेंदबाजी ने एक बार फिर समा बांधा। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह 155  किमी प्रति घंटे की गति से सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जबिक उन्होंने 50 गेंदें भी नहीं डाली है।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 40 रन जोड़ते हुए टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। लेकिन पांचवें ओवर में पहले विराट कोहली और उसके बाद फाफ डुप्लेसी का विकेट पर बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा गई। विराट ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। वहीं डुप्लेसी ने 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। कैमरन ग्रीन नौ रन, अनुज रावत11 रन बनाकर आउट हुये। महिपाल लोमरोर ने टीम के लिए 13 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्को की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाये। दिनेश कार्तिक चार रन और मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर बनाकर आउट हुये। लखनऊ के गेंदबाजों ने बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर समेट दिया।

लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने तीन विकेट लिये। नवीन उल हक को दो विकेट मिले। मनीमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टॉयनिस ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु को जीत के लिय 182 रनों का लक्ष्य दिया था।
ये भी पढ़ें
IWF World Cup 2024 : बिंदियारानी को Weighlifting World Cup में कांस्य पदक