मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore wins toss and opts to bowl first against Lucknow Super Giants
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (19:48 IST)

RCB vs LSG चिन्नास्वामी में बैंगलूरू ने थमाया लखनवी नवाबों के हाथों में बल्ला (Video)

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

RCB vs LSG चिन्नास्वामी में बैंगलूरू ने थमाया लखनवी नवाबों के हाथों में बल्ला (Video) - Royal Challengers Bangalore wins toss and opts to bowl first against Lucknow Super Giants
IPL 2024 RCB vs LSG  रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डुप्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में लक्ष्य हासिल करना अधिक आसान होगा। साथ पिच में थोड़ी सी नमी भी है। उन्होंने कहा कि आज हमने एक बदलाव करते हुए रीस टॉप्ली टीम में शामिल किया हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि अपने होम ग्राउंड पर खेलना काफी अच्छा अनुभव है। आज हमारी हमारी टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मोहसिन की जगह पर यश टीम में आये हैं।(एजेंसी) दोनों टीमें इस प्रकार है:-

बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

लखनऊ : क्विटंन डिकॉक, के एल राहुल (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, निकोलस पूरन (विकटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ।
ये भी पढ़ें
DC vs KKR: क्या कोलकाता का विजय रथ रोक पाएगी दिल्ली?