• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. three reasons why mumbai indians losing back to back ipl matches
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (19:09 IST)

IPL 2024 : Mumbai Indians इन कारणों की वजह से हार रही है लगातार मैच

IPL 2024 : Mumbai Indians इन कारणों की वजह से हार रही है लगातार मैच - three reasons why mumbai indians losing back to back ipl matches
IPL 2024, Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस वह टीम है जिसकी शुरुआत IPL में हमेशा खराब रहती है लेकिन वह हमेशा जोरदार वापसी करना जानती है, इस टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 5 बार IPL जीता है लेकिन Mumbai Indians ने इस साल अपना कप्तान बदल दिया है, उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बनाया है जो हर जगह आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस साल एक भी आईपीएल मैच नहीं जीता है, पहला मैच वे उनकी पूर्व टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से हार गए थे, दूसरा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से और तीसरा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान में। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिर वह कौन सी बड़ी वजह है जिसके कारण मुंबई इंडियंस लगातार मैच हार रही है। आइए जानते हैं ये तीन बड़े कारण
 
1. कप्तानी में अचानक बदलाव : यह टीम 2013 से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है और उनके सुझावों और आदेशों को सुनने की आदत है लेकिन मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी हार्दिक पंड्या को दी जो दो साल तक गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के सफल कप्तान रहे लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है और चूंकि उनका ध्यान कप्तानी पर केंद्रित हो गया है वे एक बल्लेबाज के रूप में भी इतना ख़ास प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। गुजरात टाइटन्स की अपनी दो साल की कप्तानी में उन्होंने टीम को पहले सीज़न में ही पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई और अगले साल वे उपविजेता रहे।
 
2. सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी : Suryakumar Yadav अभी रिकवरी मोड पर हैं और काफी वक्त से एक्शन से बाहर हैं, इस साल की शुरुआत में हर्निया की सर्जरी के बाद से ही यह बल्लेबाज बाहर है। ये बल्लेबाज T20 फॉर्मेट का नंबर 1 बल्लेबाज है, सूर्यकुमार ने पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए 180 की स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए थे और ऐसे खिलाड़ी का न होना किसी भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
 
 
3. अनुशासनहीन प्रदर्शन : बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अनुशासन और मजबूत इरादे की कमी नजर आई है, ऐसा लगा है कि कोई एक अच्छी शुरुआत का या टीम को मैच के बीच भी स्थिर बनाने का जिम्मा नहीं लेना चाहता, एकता की कमी भी नजर आई है और यही वजह है कि टीम के खिलाड़ी एकजुट होकर मजबूत इरादे से वापसी नहीं कर पाए हैं, नकारात्मक चीज़ों को साइड कर ही उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना होगा और टीम को इस आईपीएल में वापसी कराना होगा। 
 
ये भी पढ़ें
RCB vs LSG चिन्नास्वामी में बैंगलूरू ने थमाया लखनवी नवाबों के हाथों में बल्ला (Video)