गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Match Preview, CSK vs SRH Match Analysis
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (15:10 IST)

CSK vs SRH : 3 साल बाद IPL में आमने सामने होंगे वर्ल्ड कप विनर कप्तान, अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना खेलेगी CSK

IPL 2024 के Purple Cap Holder Mustafizur Rahman के बिना सीएसके का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से

CSK vs SRH : 3 साल बाद IPL में आमने सामने होंगे वर्ल्ड कप विनर कप्तान, अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना खेलेगी CSK - IPL 2024, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Match Preview, CSK vs SRH Match Analysis
IPL 2024, CSK vs SRH Match Preview :  फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान (Mustafizur Rahman) के बिना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) शुक्रवार को IPL के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से खेलेगी जो अपना दिन होने पर किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में सक्षम है।
 
Delhi Capitals से पिछले मैच में पराजय झेलने के बाद CSK जीत की राह पर लौटने उतरेगी। इतने लंबे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार चढाव आना लाजमी है और चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले मैच में मिली हार के बाद यही कहा था।

 
उन्हें और उनके सलामी जोड़ीदार रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को हालांकि घूमती गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा जिसमें वे दिल्ली के खिलाफ चूक गए थे।
 
क्रिकेटप्रेमी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आठवें नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे। उन्होंने पिछले मैच में अपना पुराना फिनिशिर फॉर्म दिखाते हुए 16 गेंद में 37 रन बनाए थे। वैसे उनके ऊपर आने की संभावना कम ही है क्योंकि वह शिवम दुबे और समीर रिजवी को फिनिशर की भूमिका निभाते देखना चाहते हैं।
गेंदबाजी में चेन्नई को संयोजन पर विचार करना होगा क्योंकि मुस्ताफिजूर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए वीजा (Visa) की प्रक्रिया पूरी करने बांग्लादेश लौट गए हैं।
 
अभी तक मुस्ताफिजूर और मथीषा पथिराना की जोड़ी CSK के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। मुस्ताफिजूर की जगह मुकेश चौधरी ले सकते हैं जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
 
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उसके बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में IPL के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (IPL Highest Score by IPL) बनाया था हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं।
 
Gujarat Titans के खिलाफ पहली बार सनराइजर्स के बल्लेबाज नाकाम रहे। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं। भुवनेश्वर ने नई गेंद से निराश किया है और तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं।
 
क्प्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आठ रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग चाहिए।

 
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी , मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान) , अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजूर रहमान, अवनीश राव अरावेली ।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान ), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन।
 
समय : शाम 7.30 से।  (भाषा)