गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. kolkata knight riders kkr registers highest total team score in ipl history dc vs kkr
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (13:25 IST)

जानें IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद KKR के कप्तान श्रेयस ने क्या कहा

DC vs KKR
IPL 2024, KKR vs DC :  दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी टीम 270 पार का स्कोर बना देगी।  
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 272 रन बनाएऔर टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी से पांच रन से चूक गई।
highest team score in ipl history
ipl



अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें लगा था कि 210 . 220 रन बनेंगे लेकिन 270 तो सोने पे सुहागा था। रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने पहली ही गेंद से बेखौफ बल्लेबाजी की। गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा। वैभव अरोरा (Vaibhav Arora) ने रन गंवाने के बाद जिस तरह वापसी करके विकेट लिये, हमें उसी तरह का प्रदर्शन चाहिए।’’

वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ यह हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था। बल्लेबाजों ने प्रयास किया और प्रयास करते हुए आल आउट होना प्रयास नहीं करने से बेहतर था।’’
 
कुछ रिव्यू चूकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था। शायद स्क्रीन में कोई दिक्कत थी लेकिन कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता।’’
ये भी पढ़ें
CSK vs SRH : 3 साल बाद IPL में आमने सामने होंगे वर्ल्ड कप विनर कप्तान, अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना खेलेगी CSK