शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, Shahrukh khan hugs Rishabh Pant after Kolkata knight Riders vs Delhi Capitsla match, video viral
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (16:08 IST)

IPL 2024 : हार के बाद जमीन पर बैठे हुए थे ऋषभ पंत, Shahrukh Khan ने आकर लगाया गले [Video]

IPL 2024 : हार के बाद जमीन पर बैठे हुए थे ऋषभ पंत, Shahrukh Khan ने आकर लगाया गले [Video] - IPL 2024, Shahrukh khan hugs Rishabh Pant after Kolkata knight Riders vs Delhi Capitsla match, video viral
KKR vs DC Shahrukh Khan hugs Rishabh Pant News : IPL 2024 का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जहाँ Delhi Capitals को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने दिल्ली को 106 रनों से हराया। कोलकाता ने इस मैच में 272 रन बनाए थे जो IPL के इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ जमीन पर बैठे हुए उसी वक्त KKR के Co owner और प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Sharukha Khan) ऋषभ पंत से मिलने आए, उन्हें देख कर ऋषभ झट से खड़े हो गए, इसके बाद शाहरुख ने ऋषभ को बड़े ही प्यार से गले लगाया और उनके कान में कुछ कहा भी।

शाहरुख खान और ऋषभ पंत के गले लगने की यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गई और IPL के X (Twitter) अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो पर काफी कमैंट्स और लिखे आए। लोगों को शाहरूख खान का प्यार भरा यह अंदाज बहुत पसंद आया।  



मैच के बाद शाहरुख खान मिले दोनों टीम के खिलाड़ियों से 
 

मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर 272 जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सुनील नरेन ने ओपनिंग करते हुए 39 गेंदों में 85 रन बनाए। नरेन की इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अपना पहला मैच कहल रहे अंगकृश रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए।


इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया। केकेआर की यह तीसरी जीत थी। उसने तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। वहीं दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और तीन में हार का सामना किया है। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की थी। 
 
ये भी पढ़ें
लगातार हार और विरोध के बाद भी नहीं बदलेगा भारतीय टीम का फुटबॉल कोच