• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mark Wood to replace James Anderson in red ball cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (12:24 IST)

जेम्स एंडरसन की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज, गति के लिए है मशहूर

मार्क वुड दूसरे टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड की टीम में शामिल

जेम्स एंडरसन की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज, गति के लिए है मशहूर - Mark Wood to replace James Anderson in red ball cricket
ENGvsWI वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये मार्क वुड को जिमी एंडरसन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्डस में पहले टेस्ट मैच के बाद सन्यास ले लिया था। पिछले मैच वुड का प्रदर्शन हाल ही में संपन्न टी20 विश्वकप में संतोषजनक नहीं रहा था। उन्होने विश्वकप के पांच मैच खेल कर सिर्फ तीन विकेट हासिल किये थ।
 

इससे पहले वुड ने भारत दौरे में सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे। वुड के अंतिम एकादश में शामिल होने के बाद मैथ्यू पॉट्स और डिलन पेनिंगटन का इंतजार लंबा हो गया है। पॉट्स ने 2022 और 2023 की अवधि में छह टेस्ट खेलकर 23 विकेट चटकाए थे जबकि पेनिंगटन को अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार है।

लॉर्ड्स में बेहतरीन डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन एक बार फिर अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की मंशा से उतरेंगे। जबकि पहले मैच में गेंद से कुछ ख़ास प्रदर्शन ना कर पाने वाले शोएब बशीर को एकादश में एक बार फिर जगह दी गई है। लॉर्ड्स टेस्ट, इंग्लैंड में उनका पहला टेस्ट था।
इंग्लैंड : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड।