शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England drubs West Indies by an innings & 114 runs in lords test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (17:18 IST)

ENGvsWI: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज टीम को पारी और 114 रनों से रौंदा

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हराया

West Indies
ENGvsWI गस ऐटकिंसन (कुल 12 विकेट) की घातक गेंदबाजी और जैक क्रॉले (76), जेमी स्मिथ (70) की बेहरीन बल्लेबजी के दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हरा दिया है।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 121 के स्कोर पर सिमट गई थी तथा दूसरी पारी में भी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वह उसने 55 रन पर पांच विकेट गवां दिये। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (4), किक्र मैकेंजी (शून्य), मिकाइल लुइस (14), कावेम हॉज (4), एलिक अथानाजे (22) रन बनाकर आउट हुये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 79 बना लिये थे।

वेस्टइंडीज ने कल के छह विकेट पर 79 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र मेें अभी नौ रन का इजाफा ही हुआ था कि जेम्स एंडरसन ने जॉशुआ डासिल्वा (9) को आउट कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। इसके बाद गस ऐटकिंसन ने अल्जारी जोसेफ (8) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शमार जोसेफ (3) को भी ऐटकिंसन ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐटकिंसन ने जेडेन सील्स (8)को आउटकर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को दूसरी पारी में 136 रन पर समेटकर अपनी टीम को पारी और 114 रनों से जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से गस ऐटकिंसन ने पांच विकेट लिये। जेम्स एंडरसन को तीन विकेट मिले। बेन स्टोक्स ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में ओली पोप (57), जैक क्रॉले (76) रन हैरी ब्रूक (50), जो रूट (68), जेमी स्मिथ ने (70) और क्रिस वोक्स (23) रन की बेहतरीन परियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी 371 रन का स्कोर खड़ा कर वेस्टइंडीज की पहली पारी के आधार पर 250 रनों की बढ़त बनाई थी। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने चार विकेट लिये। जेसन होल्डर और गुडाकेश मोटी को दो-दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढ़ेर कर दिया था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पर्दापण करने उतरे गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढेर कर इस मैच को यादगार बना दिया। इसी के साथ एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से पर्दापण टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं।

मिकाइल लुइस (27) कावेम हॉज (24) लिक अथानाजे (23), जेसन होल्डर (शून्य), जोशुआ डिसिल्वा (शून्य), अलजारी जोसेफ (17) और शमर जोसफ (शून्य) को आउट हुये। गुडाकेश मोटी (14) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 41.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन सात विकेट लिये। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड ने दिया एक खास तोहफा, 704 विकेटों के साथ खत्म हुआ 21 साल का सफर