सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sports meet in central school
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (11:02 IST)

केंद्रीय विद्यालय में स्पोर्ट्स मीट का रोमांच

केंद्रीय विद्यालय में स्पोर्ट्स मीट का रोमांच - sports meet in central school
इंदौर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक में चल रही स्पोर्ट्स मीट को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। इसमें बास्केटबॉल, लॉन टेनिस और टेबल टेनिस के मुकाबले हो रहे हैं। 
 
प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर निशांत वरवड़े, डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज कुमार बधोतिया और पूर्व क्रिकेटर देवाशीष निलोसे के आतिथ्य में हुआ। स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य श्री एस.के. बोर्दिया द्वारा दिया गया।
 
उद्घाटन क्रार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य, पंजाबी, मणिपुरी, तेलुगु, कश्मीरी व राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। 
 
कलेक्टर वरवड़े ने अपने उद्बोधन में अपने छात्र जीवन की रोचक बातें बताने के साथ ही बच्चों को खेल में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
 
नीरज के. बधोतिया ने विद्यालय आयोजन की प्रशंसा करते हुए लड़कियों की बड़ी भागीदारी पर गर्व जताया। देवाशीष निलोसे ने खिलाड़ियों को खूब मेहनत कर आत्मविश्वास बनाए रखने की
प्रेरणा दी।
 
बास्केटबॉल परिणाम-
* चेन्नई ने जबलपुर को 12-06 से हराया।
* चंडीगढ़ ने गुरुग्राम पर 35-06 से जीत दर्ज की। 
* बेंगलुरु ने जबलपुर को 28-0 से हराया।
* भोपाल ने मुंबई को 11-03 से हराया। 
* रांची ने मुंबई को 20-03 से मात दी। 
* रांची ने भोपाल को 17-03 से हराया।
* चेन्नई ने गुरुग्राम पर 8-6 से जीत दर्ज की
* आगरा ने तिनसुकिया को 8-6 से हराकर मैच जीता। 
* जयपुर ने तिनसुकिया पर 23-8 से जीत दर्ज की।
* वाराणसी ने आगरा को 13-1 से हराया। 
* चंडीगड़ ने बेंगलुरु को 36-27 से मात दी। 
* लखनऊ को 11-20 से हराकर हैदराबाद ने मैच जीता। 
* हैदराबाद ने एरनाकुलम को 24-11 से हराया। 
* पटना ने लखनऊ पर 17-12 से जीत दर्ज की। 
* गुरुग्राम ने जबलपुर को 8-4 से हराया। 
 
टेबल टेनिस क्वार्टर-फाइनल परिणाम
* कोलकाता ने गुवाहाटी को 2-0 से हराया।
* तिनसुखिया ने चेन्नई को 2-1 से मात दी।
* बेंगलुरु ने एरनाकुलम पर 2-0 से जीत दर्ज की। 
* भुवनेश्वर ने चंडीगढ़ को 2-1 हराकर मैच जीता।
 
लॉन-टेनिस परिणाम-
* दिल्ली ने चेन्नई को 2-0 से हराया। 
* एरनाकुलम ने गुडगांव पर 2-0 से जीत दर्ज की।
* बेंगलुरु ने हैदराबाद को 2-1 से बेंगलुरु विजेता।
* गुवाहाटी ने अहमदाबाद को 2-0 से हराया।
* चेन्नई ने गुडगांव को 2-0 से मात दी।
* दिल्ली ने एरनाकुलम पर 2-0 से जीत दर्ज की।
* हैदराबाद को 2-0 से हराकर मुंबई ने मैच जीता
* बेंगलुरु ने अहमदाबाद को 2-0 से हराया।
ये भी पढ़ें
बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा को 2-1 की बढ़त