सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan bopanna lost match in Dewis cup
Written By
Last Modified: एडमंटन , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (12:01 IST)

बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा को 2-1 की बढ़त

बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा को 2-1 की बढ़त - Rohan bopanna lost match in Dewis cup
एडमंटन। रोहन बोपन्ना और पूरव राजा को महत्वपूर्ण युगल मैच में डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुक़ाबले में मेजबान कनाडा से 1-2 से पिछड़ गया।
 
पहले दिन स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद उम्मीद थी कि बोपन्ना और राजा भारत को युगल मैच में बढ़त दिलाएंगे लेकिन भारतीय जोड़ी को शनिवार को दो घंटे 52 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा।
 
नेस्टर और पोसपिसिल ने यह मैच 7-5, 7-5, 5-7, 6-3 से जीत कर कनाडा को मुक़ाबले में बढ़त दिला दी।
 
पहले दिन रामकुमार रामनाथन ने पहला सिंगल जीता था जबकि यूकी भांबरी दूसरे सिंगल में हार गए थे। युगल हारने के बाद अब सारा दारोमदार रामकुमार और यूकी पर आ गया है कि वे उलट एकल मैचों में जीत हासिल करें और भारत को विश्व ग्रुप में ले जाएं। इस मुक़ाबले के विजेता को 2018 के विश्व ग्रुप में प्रवेश मिलना है।
 
उलट एकल मैचों में रामकुमार का सामना डेनिस शापोवालोव से और यूकी का मुकाबला ब्रेडन शनर से होगा। भारत पिछले तीन वर्षों में लगातार विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मैचों में हारा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिंधू ने रचा इतिहास, जीता कोरिया ओपन का खिताब