बोपन्ना, सानिया अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में
न्यूयॉर्क। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने-अपने मैच जीतकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए।
बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कूवास ने पुरुष युगल के पहले दौर में पहला सेट हारने के बाद अमेरिका के ब्राडले क्लान और स्कॉट लिपस्की को 1-6, 6-3, 6-4 से हराया। दूसरे दौर में उनका सामना इटली के सिमोन बोलेली और फेबियो फोगनिनी से होगा।
महिला युगल में सानिया और चीन की शुआई पेंग ने क्रोएशिया की पेत्रा माट्रिच और डोन्ना वेकिच को पहले दौर में हराया। उन्होंने अपनी विरोधी जोड़ी की सर्विस 4 बार तोड़ी लेकिन 1 बार उनकी भी सर्विस टूटी। अब उनका सामना स्लोवाकिया की याना सेपेलोवा और मेगडालेना राइबारिकोवा से होगा। (भाषा)