शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar Ramanathan Tennis star, India, Sania Mirza,
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (20:17 IST)

रामकुमार बने देश के नंबर वन, सानिया खिसकी

Ramkumar Ramanathan
नई दिल्ली। रामकुमार रामनाथन सिनसिनाटी ओपन में दूसरे राउंड में पहुंचने के प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में 24 स्थान की लंबी छलांग लगाकर देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गए हैं।
        
रामकुमार 24 स्थान उछलकर 156वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूकी भांबरी को नंबर एक स्थान से अपदस्थ किया है। भांबरी एक स्थान गिरकर 158वें नंबर पर खिसक गए हैं। रामकुमार और यूकी सितंबर में डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में कनाडा के खिलाफ भारतीय चुनौती की जिम्मेदारी संभालेंगे।
        
युगल में सिनसिनाटी के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले रोहन बोपन्ना का युगल में 17वां स्थान बना हुआ है जबकि सेमीफाइनल तक पहुंची सानिया मिर्जा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह आठवें नंबर पर खिसक गई हैं। 
        
बोपन्ना डेविस कप टीम में युगल की जिम्मेदारी संभालेगे। डेविस कप टीम में स्थान नहीं बना पाए 44 साल के लिएंडर पेस पांच स्थान गिरकर 64वें नंबर पर खिसक गए हैं। वह सिनसिनाटी ओपन में अपने जोड़ीदार एलेक्सांद्र ज्वेरेव के साथ युगल के पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विश्व रैंकिंग में नडाल तीन साल बाद फिर शीर्ष पर