• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शनिवार, 25 जुलाई 2015 (00:46 IST)

विश्व चैंपियनशिप के परिणाम फिटनेस पर निर्भर : साइना

विश्व चैंपियनशिप के परिणाम फिटनेस पर निर्भर : साइना - Saina Nehwal
बेंगलुरु। भारतीय बैडमिंटन की स्टार साइना नेहवाल विश्व चैंपियनशिप सहित आगामी टूर्नामेंटों के लिए अपने ‘खेल और कौशल’ पर ध्यान दे रही है लेकिन उन्होंने कहा कि परिणाम ओवरऑल फिटनेस पर निर्भर करेंगे। 
 
साइना ने कहा, ‘मेरा प्रदर्शन मेरे आकलन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिए। इसके अलावा यह मेरी फिटनेस पर भी निर्भर करेंगे।’ विश्व में दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह विश्व चैंपियनशिप सहित आगामी टूर्नामेंटों के लिए कोच विमल कुमार की देखरेख में यहां प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में कड़ा अभ्यास कर रही हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं 2015-16 के सभी टूर्नामेंटों में खेलूंगी। उदाहरण के लिए 2015 के आखिर तक विश्व कप, जापान ओपन, चाइना ओपन, डेनमार्क ओपन, फ्रांस और हांगकांग ओपन इसमें शामिल हैं।’ 
 
यह 25 वर्षीय खिलाड़ी कोर्ट के अंदर समय बिताने के अलावा अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही है। वह चार घंटे बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं और उसके बाद इतना ही समय जिम में बिताती हैं। 
साइना ने कहा, ‘मैं बेंगलुरु में अकादमी में हूं और इसलिए मेरा पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है। कोच मेरा पूरा उत्साह बढ़ा रहा है। मेरा अभ्यास बहुत अच्छा चल रहा है। बैडमिंटन खिलाड़ी को अपने खेल और कौशल में सुधार लाने के लिए जो मदद और सुविधाएं चाहिए मुझे वह यहां मिल रही हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘नंबर एक की पोजीशन हमेशा नहीं बनी रह सकती। यह समय और प्रदर्शन के साथ बदलती रहती है। चीनी खिलाड़ी ली झूरेई जो लगभग पूरे साल तक नंबर एक रही अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है।’ 
 
इस हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करके फिर से नंबर एक बन सकती है। साइना ने कहा, ‘मेरे प्रदर्शन में प्रगति दिख रही है और मैं अच्छा अभ्यास कर रही हूं। मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना शत-प्रतिशत देकर अपने प्रदर्शन को एक जैसा बनाए रखने की कोशिश कर रही हूं। हो सकता है ऐसा करने से मैं फिर से नंबर एक पोजीशन हासिल कर लूं।’ 
 
भारतीय कोच पी गोपीचंद तथा ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा के मतभेद के बारे में पूछने पर साइना ने कहा, ‘यह पूरी तरह से युगल खेल का विषय है। मैंने कभी इसमें अपने हाथ नहीं आजमाए। मैं एकल खिलाड़ी हूं।’ (भाषा)