रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. raonic live out of sock rogers cup
Written By
Last Modified: टोरंटो , मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (14:40 IST)

टेनिस : राओनिक जीते, सॉक रोजर्स कप से बाहर

टेनिस : राओनिक जीते, सॉक रोजर्स कप से बाहर - raonic live out of sock rogers cup
टोरंटो। कनाडा के मिलोस राओनिक ने 10वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को पहले ही दौर में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया है।
 
 
टोरंटो में घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए राओनिक ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले सर्व पर सभी 27 अंक लेकर मैच में जबरदस्त शुरूआत की। राओनिक ने केवल 73 मिनट में ही अपना मैच जीत लिया। 
 
राओनिक ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मैं अभी भी मैच में अच्छा सर्व कर सकता हूं। मैंने अच्छा फोरहैंड लगाया। मैंने पिछले कुछ महीने से इसी पर काम किया है।
 
विंबलडन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे गैर वरीय राओनिक का अगले दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए और इटली के मार्को सेसेहिनातो के बीच मैच विजेता से मुकाबला होगा। वहीं 13वीं सीड अमेरिका के जैक सॉक को रूस के क्वालिफायर डानिल मेदवेदेव के हाथों हार झेलनी पड़ी। 
 
मेदवेदेव ने 6-3, 3-6, 6-3 से मैच जीता और दूसरे दौर में कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासिम और फ्रांस के लुकास पोइली के बीच मैच विजेता से मुकाबला होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की आत्मा को चोटिल कर रहा है बॉल टेम्परिंग: रिचर्डसन