रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ram and Salisbury win men's doubles at Australian Open
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (17:09 IST)

Australian Open में राम और सेलिसबरी ने पुरुष युगल का खिताब जीता

Australian Open में राम और सेलिसबरी ने पुरुष युगल का खिताब जीता - Ram and Salisbury win men's doubles at Australian Open
मेलबर्न। राजीव राम और जो सेलिसबरी की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां मैक्स पुर्सेल और ल्यूक सेविले की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के पुरुष युगल का खिताब जीता। 
 
अमेरिका के राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी ने अपने कौशल और अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले सेट के 7वें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया जबकि दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट लेकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। 
 
उन्होंने सर्व पर केवल 7 अंक गंवाए और अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंचने दिया।
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक में Sourav Ganguly को मिला भारतीय टीम का सदभावना दूत बनने का निमंत्रण