सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly received invitation to become goodwill ambassador of Indian team at Tokyo Olympics
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (17:21 IST)

टोक्यो ओलंपिक में Sourav Ganguly को मिला भारतीय टीम का सदभावना दूत बनने का निमंत्रण

टोक्यो ओलंपिक में Sourav Ganguly को मिला भारतीय टीम का सदभावना दूत बनने का निमंत्रण - Sourav Ganguly received invitation to become goodwill ambassador of Indian team at Tokyo Olympics
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का सदभावना दूत बनने का निमंत्रण दिया है। 
 
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान गांगुली को भेजे पत्र में कहा, ‘आईओए आपको टोंक्यो ओलंपिक खेल 2020 में भारतीय टीम का सदभावना दूत बनने का सम्मान प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि आप भारतीय टीम को तहेदिल से अपना समर्थन देंगे।’

मेहता ने कहा कि यह ओलंपिक विशेष है क्योंकि भारत इन खेलों में भागीदारी के 100 वर्ष पूरा करेगा तथा गांगुली का सहयोग और प्रेरणा भारतीय खिलाड़ियों विशेषकर युवाओं के लिए बहुमूल्य होगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘आप एक अरब लोगों विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हो। प्रशासक के तौर पर आपने हमेशा युवा प्रतिभा को तराशा। हमें आशा है कि टोक्यो 2020 में भारतीय टीम को आपके साथ से हमारे युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।’ टोक्यो ओलंपिक खेल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर बुलबुल ‘रूबिगुला’ को बनाया