• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bulbul 'Rubigula' has been created for the 36th National Games
Written By
Last Updated : रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:43 IST)

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर बुलबुल ‘रूबिगुला’ को बनाया

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर बुलबुल ‘रूबिगुला’ को बनाया - Bulbul 'Rubigula' has been created for the 36th National Games
पणजी। गोवा में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुलबुल ‘रूबिगुला’ को शुभंकर बनाया गया है जो यहां का राज्य पक्षी है। राज्य खेल विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने बताया कि इस शुभंकर को गोवा की कलाकार शर्मिला कौटिन्हो ने डिजायन किया है जिसका अनावरण शुक्रवार को खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने किया था। 
 
इन खेलों का आयोजन इस साल 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगा जिसमें 36 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी 37 स्पर्धा में भाग लेंगे। इन स्पर्धाओं का आयोजन गोवा के 24 स्थलों पर होगा। 
फोटो सभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
Team India के कप्तान Virat Kohali ने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया