• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. title fight between Ashley Barty and Garbine Muguruza
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (20:20 IST)

Australian Open : सोफिया केनिन और मुगुरुजा के बीच खिताबी जंग

Australian Open : सोफिया केनिन और मुगुरुजा के बीच खिताबी जंग - title fight between Ashley Barty and Garbine Muguruza
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020 के महिला एकल फाइनल में शनिवार को 14वीं सीड अमेरिका की सोफिया केनिन और गैर वरीय स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के बीच खिताबी जंग होने जा रही है।
महिला एकल के सेमीफाइनल मैचों में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 7-6, 7-5 से हराया जबकि मुगुरुजा ने दुनिया की नंबर 3 खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को 7-6, 7-5 से मात दी। 
 
दोनों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी केनिन का किसी भी ग्रैंडस्लैम का यह पहला फाइनल है। पूर्व नंबर 1 और अब 32वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मुगुरुजा ने 2017 में विंबलडन और 2016 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था।

तिमिया और बाबोस को युगल खिताब : बीच महिला युगल के फाइनल में हंगरी की तिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच की दूसरी सीड जोड़ी ने टॉप सीड ताइपे की सू वेई सीह और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राईकोवा को 1 घंटे 12 मिनट में 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीत लिया।
ये भी पढ़ें
डेन क्लीवर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड 'ए' की भारत पर मजबूत पकड़